लखनऊ: कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की बारहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में कथक, बॉलीवुड गीतों संग कॉमेडी नाइट ने मंत्रमुग्ध किया. शनिवार को ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार डीआईजी, सीआरपीएफ, विशिष्ट अतिथि नितेश भारद्वाज समाज सेवी, देवेन्द्र मिश्रा सब इंस्पेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रियापाल, पवन कुमार पाल ने मुख्य अतिथि सुनील कुमार, देवेन्द्र मिश्रा और नितेश भारद्वाज को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर भारत हस्तशिल्प महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया.
भारत महोत्सव 2021: बॉलीवुड गीतों संग कॉमेडी नाइट ने मचाया धमाल
भारत महोत्सव 2021 की बारहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में कथक, बॉलीवुड गीतों संग कॉमेडी नाइट ने मंत्रमुग्ध किया. सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ सुनील कुमार ने किया.
संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ माधुरी सिंह ने अपनी खनकती हुई आवांज में तेरी मिट्टी मे मिल जावां, कजरा मोहब्बत वाला सहित अन्य बॉलीवुड़ गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी क्रम में बाल कृष्ण शर्मा ने यह शाम म्स्स्तानी, आज फिर उनसे मुलाक़ात होगी. भौरौ की गुंजन है मेरा दिल एवं प्रवीण श्रीवास्तव ने जाने कहां गये वो दिन ओल्ड मैलोडी को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता.
इसे भी पढे़ं-कलाकारों ने भारत महोत्सव में दी शानदार प्रस्तुति...पर्वतीय लोक नृत्य संग बॉलीवुड डांस का तड़का !