उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तीन जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कुछ ऐसी है तैयारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में पहुंचेगी. यह यात्रा दिल्ली के राजघाट से शुरू होकर नोएडा होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.

Etv bharat
यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन 10000 लोगों को शामिल कराने की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी

By

Published : Dec 22, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:58 PM IST

लखनऊ :कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू हुए भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, शामली होते हुए सोनीपत के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 3 रात व 4 दिन रहेगी. यह जानकारी भारत जोड़ो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश में बनाए गए यात्रा कमेटी के कोऑर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए कई कमेटियां बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा के हर दिन का क्या कार्यक्रम होगा, इसकी रूपरेखा जल्दी तैयार कर जारी कर दिया जाएगा.

सलमान खुर्शीद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में प्रवेश करने के बाद इसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि उन्होंने किसी भी बड़े नेता का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ चल रहे मीडिया कमेटी के लोग यात्रा से जुड़ने वाले नेताओं के नाम कन्फर्म होते ही जानकारी देंगे. सलमान खुर्शीद ने बताया कि यात्रा के लिए खास तौर पर यूपी के जरी, चिकन, कालीन व चूड़ी बनाने के कामों से जुड़े कामगारों और मजदूरों किसान समाज के गणमान्य लोगों को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया गया है.

सलमान खुर्शीद ने दी यह जानकारी.

जो कोरोना से नहीं डरे हैं वह यात्रा से डर गए
सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस का हवाला देकर राहुल गांधी को पत्र लिख रहे हैं जबकि हमारे नेता ही ने सबसे पहले कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की थी. उनकी चेतावनी देने के बाद भी उस समय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम करने में व्यस्त थे. देश में जब कोरोना चरम पर पहुंचा गया था तब देश में चुनावी रैलियां हो रही थीं. आज देश में प्रधानमंत्री के लिए अलग नियम हैं . विपक्ष के नेताओं के लिए जनता के बीच जाने का दूसरा नियम है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी हाल में नहीं रुकेगी . यह यात्रा गैर राजनीतिक है और उसकी सफलता इसी बात से साबित होती है कि आज कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी को पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अगर राजनीतिक साजिश है तो हम इसे सफल नहीं होने देंगे. जिनको कोविड-19 का डर नहीं था, वह कांग्रेस से डर गए है. अगर कोरोना आता भी है तो भी यात्रा नहीं रुकेगी, यात्रा जारी रहेगी, लोगों को जोड़ा जाएगा. जरूरत पड़ी तो मास्क लगाकर यात्रा को चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री एक बेहतर रंगकर्मी है
सलमान खुर्शीद से जब पूछा गया कि गुरुवार को लोकसभा के कार्यवाही में प्रधानमंत्री मास्क लगाकर पहुंचे है. इस पर उन्होंने कहा कि वह एक बेहतर रंगकर्मी है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड-19 था, सरकार को जब चिंता थी तो यूपी में क्या हुआ यह सभी ने देखा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है. कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में 60 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी यूपी में इस यात्रा की रूप रेखा को तय कर रही है. इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों को जोन के हिसाब से भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है.

रणनीति के मुताबिक पार्टी ने उत्तरप्रदेश को 6 जोन में बांटा है. यूपी में हर जोन के लीडर एक-एक दिन अपने साथ लाए गए लोगों के साथ शामिल होंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश से पहले अवध, पश्चिम, बृज, बुंदेलखंड, प्रयागराज और पूर्वांचल जोन के प्रांतीय अध्यक्ष को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रोज में हर जोन के प्रांतीय अध्यक्ष को यात्रा में राहुल गांधी के साथ जुड़ने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष को हर जोन से 11,000 से अधिक लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया है. आलाकमान ने प्रांतीय अध्यक्ष को मदद के लिए यात्रा के लिए सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं.

यात्रा के अंतिम दिन पूरी ताकत दिखाने की तैयारी
भारत जोड़ो यात्रा के जरिये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यूपी में अपना दम दिखाने की तैयारी में है. यूपी में यात्रा के अंतिम दिन बड़े जनसमूह भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने की तैयारी की गई है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद यूपी में कांग्रेस को दोबारा से खड़ा करना है. लोगों के जनसमर्थन जुटाकर पार्टी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि 2024 में कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को चुनौती देने में सक्षम है. इससे पहले कांग्रेस के सभी प्रांतीय अध्यक्ष ने यूपी के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में यात्रा निकाली है ताकि राहुल गांधी के आने से पहले माहौल बनाया जा सके.


Last Updated : Dec 22, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details