लखनऊ :कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू हुए भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, शामली होते हुए सोनीपत के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 3 रात व 4 दिन रहेगी. यह जानकारी भारत जोड़ो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश में बनाए गए यात्रा कमेटी के कोऑर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए कई कमेटियां बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा के हर दिन का क्या कार्यक्रम होगा, इसकी रूपरेखा जल्दी तैयार कर जारी कर दिया जाएगा.
सलमान खुर्शीद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में प्रवेश करने के बाद इसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि उन्होंने किसी भी बड़े नेता का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ चल रहे मीडिया कमेटी के लोग यात्रा से जुड़ने वाले नेताओं के नाम कन्फर्म होते ही जानकारी देंगे. सलमान खुर्शीद ने बताया कि यात्रा के लिए खास तौर पर यूपी के जरी, चिकन, कालीन व चूड़ी बनाने के कामों से जुड़े कामगारों और मजदूरों किसान समाज के गणमान्य लोगों को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया गया है.
जो कोरोना से नहीं डरे हैं वह यात्रा से डर गए
सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस का हवाला देकर राहुल गांधी को पत्र लिख रहे हैं जबकि हमारे नेता ही ने सबसे पहले कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की थी. उनकी चेतावनी देने के बाद भी उस समय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम करने में व्यस्त थे. देश में जब कोरोना चरम पर पहुंचा गया था तब देश में चुनावी रैलियां हो रही थीं. आज देश में प्रधानमंत्री के लिए अलग नियम हैं . विपक्ष के नेताओं के लिए जनता के बीच जाने का दूसरा नियम है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी हाल में नहीं रुकेगी . यह यात्रा गैर राजनीतिक है और उसकी सफलता इसी बात से साबित होती है कि आज कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी को पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अगर राजनीतिक साजिश है तो हम इसे सफल नहीं होने देंगे. जिनको कोविड-19 का डर नहीं था, वह कांग्रेस से डर गए है. अगर कोरोना आता भी है तो भी यात्रा नहीं रुकेगी, यात्रा जारी रहेगी, लोगों को जोड़ा जाएगा. जरूरत पड़ी तो मास्क लगाकर यात्रा को चलाया जाएगा.
प्रधानमंत्री एक बेहतर रंगकर्मी है
सलमान खुर्शीद से जब पूछा गया कि गुरुवार को लोकसभा के कार्यवाही में प्रधानमंत्री मास्क लगाकर पहुंचे है. इस पर उन्होंने कहा कि वह एक बेहतर रंगकर्मी है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड-19 था, सरकार को जब चिंता थी तो यूपी में क्या हुआ यह सभी ने देखा.