उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा, उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी चार दिन में चलेंगे 40 कोस - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 दिन के गैप के बाद 3 जनवरी को दोबारा शुरू होगी. यूपी में राहुल तीन रात और चार दिन गुजारेंगे (Bharat Jodo Yatra in UP). कांग्रेस को उम्मीद है कि इस दौरान यहां से मिलने वाले मोमेंटम का फायदा हरियाणा में मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 4:51 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दोपहर में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में दाखिल होगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में केवल तीन रात और 4 दिन के लिए आ रही है. राहुल गांधी की यात्रा यूपी के 4 जिलों से होकर गुजरने वाली है.

इन 4 दिनों में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में केवल 125 किलोमीटर से कुछ अधिक का सफर तय करेगी. जबकि राजनीतिक व क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा यूपी में अंशकालीन होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यात्रा के कोऑर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इससे जुड़े कार्यक्रम की जानकारी साझा की थी.

हर जिले में औसतन 25 किलोमीटर की यात्रा होगी :यात्रा के कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने बताया कि यात्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत और शामली इन चार बड़े जिलों से होकर गुजरेगी. इन चारों जिलों में राहुल गांधी हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इसमें सबसे बड़ी यात्रा शामली से सोनीपत की होगी, जिसमें राहुल करीब 30 किलोमीटर चलेंगे. यात्रा के चौथे दिन दोपहर को सोनीपत के रास्ते हरियाणा में दोबारा से प्रवेश करेगी. इस दौरान हर जिले में यात्रा को रात्रि विश्राम दिया गया है. राहुल गांधी यूपी के 3 जिले गाजियाबाद, बागपत और बड़ौत में रात्रि विश्राम करेंगे. इन जिलों में राहुल गांधी कई बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही किसान पंचायत का भी आयोजन होगा, जिसमें राहुल यूपी के किसानों के साथ उनके मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों के साथ मीटिंग का भी प्रोग्राम है.

हरियाणा में प्रवेश से पहले मोमेंटम लेने की कोशिश :यात्रा को यूपी से शुरू करने के पीछे कांग्रेस की मंशा मोमेंटम प्राप्त करना है. ताकि कन्याकुमारी से श्रीनगर तक चलने वाली यात्रा को 10 दिन के गैप के बाद से फिर से उसी उत्साह से शुरू किया जा सके. इसके लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यात्रा के प्रस्तावित रूट में संशोधन कर यूपी में यात्रा के दायरे को बढ़ाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा पहले चरण में हरियाणा के आधे से ज्यादा स्टेट को कवर कर चुकी है. ऐसे में ब्रेक के बाद यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस माहौल तैयार करना चाहती है. इसी कड़ी में पार्टी ने यात्रा के रूट में बदलाव कर यूपी को इसमें शामिल किया है.

पढ़ें : हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, फरीदाबाद में दो दिन बंद रहेंगे ये ट्रैफिक रूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details