लखनऊ :'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश पर गहरी छाप छोड़ेगी. जिस तरह से 'भारत जोड़ो यात्रा' को देश के करोड़ों लोगों का अपार समर्थन मिला वैसे ही न्याय यात्रा को भी प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश की जरुरत है. समाज के हर वर्ग को सामान्य का हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है. आज देश में बेरोजगार युवाओं, कर्ज में डूबे किसानों और महंगाई की मार के बीच पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए संघर्ष करते गरीबों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है.
भारत के छोटे व्यवसायी पीड़ित :अभय दुबे ने कहा कि भारत रोजगार संकट से जूझ रहा है, जहां इंजीनियर कुली का काम करते हैं और पीएचडी धारक चपरासी तक के लिए आवेदन देते हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर भारतीय युवाओं को उसकी आकांक्षाओं एवं कौशल के अनुरूप रोजगार मिले. जब प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने करीबी दोस्तों को सौंप देते हैं, तो गरीब और गरीब हो जाते हैं. हमें सभी के लिए आर्थिक न्याय और शिक्षा आजीविका और स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना है. एक ओर जहां किसान और खेतिहर मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं, वहीं मोदी सरकार अमीरों का कर्जा माफ कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का सही दाम मिले. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चुनाव में अपनी जाति से वोट तो मांगते हैं, लेकिन जब विपक्ष जाति जनगणना की मांग करता है तो वह चुप हो जाते हैं. भाजपा सरकार "बेटी बचाओ’’ जैसे खोखले नारे देकर महिलाओं पर अत्याचार जारी है. कारण सरकार द्वारा लगातार अपराधियों को संरक्षण देना और पीड़ितों को कटघरे में खड़ा करना है. अभय दुबे ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को वंचित रखने का क्रम लगातार जारी है और हमारे देश के संस्थानों में उनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है. न्याय का मतलब है उनकी गिनती करना और समाज में उनकी भागीदारी को निष्पक्षता से मापना.