लखनऊःदेशभर में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. CAA के खिलाफ बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आवाह्न किया था. बुधवार को आगरा जिले में प्रदर्शन के लिए कोई भी खुल के सामने नहीं आया. वहीं बलरामपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. हमीरपुर में प्रदर्शनकारियों ने CAA और NRC को वापस लिए जाने की मांग की.
आगरा में नहीं हुआ प्रदर्शन. आगरा जिले में नहीं आया कोई भी प्रदर्शनकारी
वामसेफ समर्थित बहुजन मुक्ति मोर्चा का भारत बंद का आवाह्न सिर्फ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में ही नजर आया. आगरा जिले में कोई भी प्रदर्शनकारी खुलकर सामने आता दिखाई नहीं दिया. एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के अनुसार कहीं से भी बंद की कोई सूचना नहीं आई है. अगर कोई भी दुकानें बंद करवाने का प्रयास करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हमीरपुर में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन. हमीरपुर में बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
बुधवार को हमीरपुर जिले में CAA और NRC के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. CAA और NRC को वापस लिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाबा साहेब के बनाए संविधान के साथ लगातार खिलवाड़ कर उसे कमजोर बनाने में जुटी हुई है. CAA और NRC के जरिए सरकार यहां के मूल निवासियों को बाहर निकालकर विदेशियों को यहां बसाना चाहती है.
बलरामपुर में धारा 144 का उल्लंघन. बलरामपुर में प्रदर्शनकारियों ने नहीं ली प्रदर्शन की अनुमति
CAA और NRC के खिलाफ देशभर में लगातार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को बलरामपुर जिले में बहुजन क्रांति मोर्चा व अन्य राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया था. इस दौरान छोटी-मोटी संख्या में लोग इकट्ठे होकर CAA के साथ-साथ राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस प्रदर्शन के लिए लोगों ने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. इस कारण पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनों को होने नहीं दिया. पुलिस को जहां भी लोग प्रदर्शन करते दिखाई दिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तकरीबन 24 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.