लखनऊ: आगामी बड़े मंगल के मौके पर यदि आप भंडारा करना चाहे तो आपको संबंधित क्षेत्र के डीसीपी से भंडारे के आयोजन के संदर्भ में परमिशन लेनी होगी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर व ज्वाइन पुलिस कमिश्नर की ओर से इस संदर्भ मे पत्र जारी किया गया है. पत्र के अनुसार बड़े मंगल के मौके पर भंडारे का आयोजन करने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा. बिना परमिशन की किसी तरह के आयोजन नहीं किए जाएंगे.
पर्व के तौर पर मनाया जाता है बड़ा मंगल:राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल का विशेष महत्व है. लखनऊ की जनता बड़े मंगल को एक त्यौहार के तौर पर मनाती है. भगवान हनुमान के प्रति आस्था रखने वाले बड़े मंगल के मौके पर भंडारे का आयोजन करके हैं. पूरे शहर में भगवान श्री हनुमान के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं. अभी तक बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन करने के लिए किसी तरह की परमिशन लेने का चलन नहीं था, लेकिन इस बार लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बड़े मंगल के मौके पर बिना परमिशन भंडारे के भंडारे व कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू है. लिहाजा बड़े मंगल के मौके पर होने वाले आयोजन के लिए संबंधित डीसीपी से परमिशन लेना अनिवार्य है. कमिश्नर की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि बड़े मंगल पर होने वाले आयोजनों के चलते सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आयोजनों को इस तरह से किया जाए कि सड़क पर धाम की समस्या ना रहे. साथ ही आयोजनकर्ताओं को निर्देश दीजिए गए हैं कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, भंडारे के आयोजन के बाद क्षेत्र की साफ-सफाई आयोजकों द्वारा कराई जाए, जिससे की भंडारे के आयोजन स्थल पर गंदगी न रहे.
लखनऊ में बड़े मंगल पर बिना पुलिस की अनुमति के नहीं कर सकेंगे भंडारे, डीसीपी से लेनी होगी इजाजत
लखनऊ में बड़े मंगल के मौके पर भंडारा करने के लिए डीसीपी से अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति के कोई भंडारा नहीं हो सकेगा.
बिना पुलिस की अनुमति के नहीं कर सकेंगे भंडारे