लखनऊ:पूरे भारत में साइबर क्रिमिनल्स कैंसर की तरह फैल रहें हैं. रोजना अलग-अलग तरीकों से ये क्रिमनल्स भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर रहें हैं. बीते कुछ महीनों से ये ठग उन युवतियों को अपना शिकार बना रहे हैं जो विदेशी दूल्हे की तलाश कर रहीं हैं. हालांकि, कुछ मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन इस गिरोह को चलाने वाले नाईजीरियन ग्रुप साइबर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.
इंटरनेट क्रांति ने मीलों की दूरियां समेट दी हैं. सात समुंदर पार बैठा कोई भी व्यक्ति पलक झपकते ही एक दूसरे के संपर्क में आ जाता है. लेकिन, इस क्रांति के भी साइड इफेक्ट हैं, जो काफी खतरनाक हैं. साइबर क्रिमनल्स अभी तक डेबिट कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा देकर तो कभी कोविड वैक्सीन लगवाने के नाम पर या पैसे भेजने के नाम पर यूपीआई से हजारों रुपये की चपत लगा रहे थे. लेकिन, अब क्रिमनल्स ने सोशल मीडिया को ठगी का माध्यम बना लिया है. अमेरिका, कनाडा व लंदन के युवक के फर्जी प्रोफाइल बनाकर साइबर क्रिमनल्स का गैंग भारतीय युवतियों को शिकार बना रहे हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से नाईजीरियन गैंग फेक प्रोफाइल फोटो के माध्यम से उन महिलाओं को शिकार बनाते हैं. जो वेबसाइट पर शादी के लिए अपनी प्रोफाइल बनाती हैं. उसी प्रोफाइल से साइबर क्रिमनल्स उनका कांटेक्ट नंबर निकालते हैं और विदेशी नंबरों से उन्हें फोन कर अपनी बातों में फंसाना शुरू कर देते हैं. गैंग के सदस्य खुद को यूरोपीय देश का नागरिक बताते हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का झांसा देते हैं. बातचीत जब आगे बढ़ती है तो ये गैंग महिलाओं को महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहते हैं और किसी कोरियर कंपनी का लिंक और ग्लोबल ट्रैकिंग नंबर देते हैं. महिलाएं कोरियर को ट्रैक करती हैं तब उन्हें ये पता चलता है कि उनका गिफ्ट कस्टम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया है. जिसे कस्टम फीस देकर ही लिया जा सकता है. इसके बाद कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपए वसूल लिए जाते हैं.
ऑनलाइन बातचीत नहीं करें
राहुल मिश्रा बताते हैं कि यदि आपको कंगाल होने से बचना है तो विदेशी दूल्हों के नाम पर आप किसी से ऑनलाइन बातचीत नहीं करें और उससे सतर्क रहना होगा. जब तक आप सामने से उनसे मिल न लें तब तक उनसे कोई भी व्यक्तिगत सूचनाएं साझा नहीं करें. कस्टम से कोई भी कीमती सामान रिलीज़ करवाने के लिए कस्टम विभाग खुद सम्पर्क करता है. अतः आप संपर्क किये जाने वाले व्यक्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. जैसे ही आपसे ठगी होती है तो बदनामी के डर से चुप नहीं बैठें, बल्कि तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी साइबर सेल को दीजिए.