लखनऊ. हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश के गांवों में पहुंचने वाला पानी आरओ के पानी से बेहतर, स्वच्छ और लाभदायक होगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी ने इस सबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है.
योजना के तहत प्रत्येक गांव के बाहर वाटर ट्रीटमेंट लगाए जाएंगे, जहां भूजल या नदी से लिए जाने वाले पानी का ट्रीटमेंट होगा और फिर उसे प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बीते दिनों हर घर नल योजना की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा था कि योजना के तहत प्रत्येक घर में पहुंचने वाला पानी तमाम मिनिरल्स से भरपूर होना चाहिए. अभी शहर और गांवों में जो जार का पानी पिया जा रहा है, वो खतरनाक है. अभियान चलाकर सरकार लोगों को इसके प्रति जागरूक करेगी. इस योजना के तहत सरकार ने मार्च 2024 तक सभी 2.64 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
आरओ से ज्यादा स्वच्छ पानी देने का दावा, जल जीवन मिशन के तहत हर घर पहुंचेगा जल - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश के गांवों में पहुंचने वाला पानी आरओ के पानी से बेहतर, स्वच्छ और लाभदायक होगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. योजना के तहत प्रत्येक गांव के बाहर वाटर ट्रीटमेंट लगाए जाएंगे.
हर घर नल योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप योजना पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध पीने योग्य पानी पहुंचे, इसके लिए प्रत्येक गांव के बाहर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे. इन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नदियों या भूजल से लिए जाने वाले पानी का ट्रीटमेंट होगा. ट्रीटमेंट में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि पीने योग्य पानी में सभी जरूरी मिनरल्स मौजूद रहें. ट्रीटमेंट के जरिए सिर्फ पानी में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया को खत्म किया जाएगा. यह नेचुरल पानी की तरह होगा, जबकि आरओ के पानी में बैक्टीरिया के साथ-साथ मिनिरल्स भी खत्म हो जाते हैं. इसके अलावा उन सुदूर क्षेत्रों में जहां आरओ का पानी भी उपलब्ध नहीं है, वहां लोगों को फ्लोराइड युक्त अशुद्ध जल पीने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : कहां खर्च हो रही है स्पोर्ट्स फीस, स्कूलों से लिया जाएगा हिसाब
हर व्यक्ति को मिलेगा शुद्ध जल :समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले, यह उसका मौलिक अधिकार है. शुद्ध पेयजल की तलाश में शहरों और गांव में लोग जार का पानी पी रहे हैं. तमाम सर्वे में पता लगा है कि जार का पानी शुद्ध नहीं है. यह तमाम रोगों का कारण बन सकता है. इसको लेकर हमें लोगों को अभियान चलाकर जागरूक करना होगा. सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पानी पहुंचे. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए. कनेक्शन देने के लिए जिन प्लंबरों को लगाया जाए उन्हें ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अब सरकारी स्कूलों में रिटायर्ड अध्यापक करेंगे सपोर्टिव सुपरविजन, यह होंगे मानक