लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में शहरी क्षेत्रों के महापौर एवं चेयरमैन के साथ आनलाइन बैठक की. इस दौरान कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड नियंत्रण के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है.
कहा कि एक साल पूर्व उत्तर प्रदेश में सबने मिलकर कोविड-19 को नियंत्रित किया था. अब दूसरा फेज है जो कि बहुत खतरनाक है. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय. सभी सुरक्षात्मक उपाय के लक्ष्य तय करते हुए समयबद्ध एवं योजना के अनुसार किए जाएं.
यह भी पढ़ें :टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करने के लिए जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा !
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में करें निगरानी
राज्यपाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने मत क्षेत्र में व्यवस्थाओं एवं शिकायतों पर निगरानी रखें. लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. कहा कि काॅलेज तथा विश्वविद्यालय की मदद, कोविड जांच, जागरूकता, टीकाकरण आदि के लिए ली जा सकती है.