उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमण पर किया जाए बेहतर नियंत्रण : राज्यपाल - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने मत क्षेत्र में व्यवस्थाओं एवं शिकायतों पर निगरानी रखें. लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. कहा कि काॅलेज तथा विश्वविद्यालय की मदद, कोविड जांच, जागरूकता, टीकाकरण आदि के लिए ली जा सकती है.

टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना पर किया जाए बेहतर नियंत्रण : राज्यपाल
टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना पर किया जाए बेहतर नियंत्रण : राज्यपाल

By

Published : Apr 12, 2021, 7:51 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में शहरी क्षेत्रों के महापौर एवं चेयरमैन के साथ आनलाइन बैठक की. इस दौरान कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड नियंत्रण के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है.

कहा कि एक साल पूर्व उत्तर प्रदेश में सबने मिलकर कोविड-19 को नियंत्रित किया था. अब दूसरा फेज है जो कि बहुत खतरनाक है. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय. सभी सुरक्षात्मक उपाय के लक्ष्य तय करते हुए समयबद्ध एवं योजना के अनुसार किए जाएं.

यह भी पढ़ें :टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करने के लिए जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा !


जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में करें निगरानी

राज्यपाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने मत क्षेत्र में व्यवस्थाओं एवं शिकायतों पर निगरानी रखें. लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. कहा कि काॅलेज तथा विश्वविद्यालय की मदद, कोविड जांच, जागरूकता, टीकाकरण आदि के लिए ली जा सकती है.

साथ ही हर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा वर्कर हैं जिनसे सहयोग लेकर कोविड टीकाकरण मिशन को गति प्रदान की जा सकती है. अतः सभी पार्षद सक्रिय सहयोग करें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें.

यह भी पढ़ें :सचिवालय में मनाया गया कोविड टीका उत्सव, 676 अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन


राज्यपाल ने नवरात्रि व रमजान की बधाई दी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारतीय प्रतिपदा नवसंवत्सर 2078, नवरात्रि, बैसाखी, चेटीचंद जयंती एवं पवित्र माह रमजान के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थमय जीवन की कामना की है.

राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करें तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर ‘टीका उत्सव’ में सहभाग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details