लखनऊः ईंधन दक्षता सुधार में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार" से नवाजा गया. पीसीआरए और सभी तेल कंपनियों की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को पुरस्कार प्रदान किया. देश भर के सैकड़ों डिपो में से केवल 12 को ही इन अवार्ड्स के लिए चुना गया, जिसमें से 12 चयनित डिपो में से छह उत्तर प्रदेश के हैं.
UPSRTC को "सर्वश्रेष्ठ परिवहन निगम पुरस्कार"
यूपी के 6 डिपो ने ईंधन बचाने में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक एक वर्ष की अवधि में डीजल संरक्षण करने के लिए प्रदान किया गया. इस एक वर्ष के दौरान इन छह चयनित डिपो की तरफ से कुल बचत लगभग एक करोड़ रुपये की गई है. छह डिपो में सुलतानपुर, उरई, बलरामपुर, बड़ौत, प्रतापगढ़ और कासगंज शामिल हैं.
UPSRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी कार्यशाला प्रभारी, एआरएम, आरएम, सभी 6 डिपो के एसएम और सभी संबंधित मुख्यालय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिना सफाई के रूट पर बसे भेजने पर एमडी ने मांगा जवाब