उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती और औरैया जिलों का कई विषयों पर अच्छा काम करने में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, टाटा मेमोरियल करेगा पुरस्कृत - बस्ती के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी

यूपी में बस्ती और औरैया जिलों को 7वें जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड्स (good work of Basti and Auraiya districts) के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार 18 दिसंबर को नई दिल्ली में दिए जाएंगे. बस्ती के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और औरैया की डीएम नेहा प्रकाश कार्यक्रम में अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 5:38 PM IST

लखनऊ : किशोरियों की सेहत, स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला चिकित्सा, नारी सशक्तिकरण, महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अच्छा काम करने के लिए बस्ती और औरैया जिलों को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) की ओर से प्रतिष्ठित 7वें जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड्स के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार प्रतिष्ठित स्वतंत्र थर्ड पार्टी तकनीकी परामर्श समिति पीएफआई की अनुशंसा पर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले 20 सूचकांक को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है.

*यह हैं प्रमुख उपलब्धियां*
- महिलाओं में एनीमिया (15- 49 वर्ष) की 55.7% से घटकर 39.9%
- किशोरियों (15-19 वर्ष) में एनीमिया 58.9% से घटकर 41.1%
- संपूर्ण टीकाकरण 57.5% से बढ़कर 73.8%
- बच्चों (पांच वर्ष से कम) में स्टंटिंग 48.9% से घटकर 35.9%
- परिवार नियोजन में अंतराल 18.71% से बढ़कर 47.6%
- गर्भनिरोधक प्रचलन दर 18.3% से बढ़कर 72%
- परिवार नियोजन की अपूरित आवश्यकताएं 29.9% से घटकर 11.1%
- बाल विवाह का प्रतिशत 28.3% से घटकर 15.9%
- किशोरी प्रसव की दर 1.3% से घटकर 1.0%
- उच्च जन्म - क्रम (तीन या अधिक बच्चे) 4.6% से घटकर 2.6%
- प्रसव पूर्व देखरेख (कम से कम 4 दौरे) 19.8% से बढ़कर 31.5%
- जन्म के 48 घंटों के भीतर प्रसवोत्तर देखरेख 50.6% से बढ़कर 83.8
- मातृ स्वास्थ्य के लिए औसत व्यक्तिगत व्यय रु. 4428/रुपये से घटकर 2062
- सुरक्षित प्रसव दर 76.6% से बढ़कर 92% एवं संस्थागत प्रसव 60.5% से बढ़कर 79.2%
- बेहतर घरेलू स्वच्छता सुविधाएं 18.7% से बढ़कर 64.2%
- महिलाओं में माहवारी स्वच्छता उत्पाद का उपयोग 35.4% से बढ़कर 73.3%


देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए चयनित :संस्था की ओर से जारी पत्र के अनुसार, बस्ती और औरैय्या जिलों को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार 'उच्च फोकस वाले बड़े राज्य : मध्यम आर्थिक स्तर' की श्रेणी के अंतर्गत देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है. इस सातवें जेआरडी मेमोरियल पुरस्कार के साथ संबंधित जिलों को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के तहत नमूना पंजीकरण प्रणाली के आधार पर इन मापदंडों पर उन्नति का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें बस्ती और औरैया जिलों का प्रदर्शन उम्दा रहा. यह पुरस्कार 18 दिसंबर को नई दिल्ली में 7वें जेआरडी टाटा मेमोरियल पुरस्कार वितरण समारोह में दिए जाएंगे. बस्ती के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और औरैया की डीएम नेहा प्रकाश कार्यक्रम में अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे.



आईआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड्स की स्थापना : गौरतलब है कि पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एक राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो लिंग-संवेदनशील जनसंख्या, स्वास्थ्य और विकास नीतियों के प्रभावी निर्माण और कार्यान्वयन को बढ़ावा देता है और इसकी वकालत भी करता है. अपने संस्थापक जेआरडी टाटा की विरासत का सम्मान करने के लिए 1996 में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपने नागरिकों की प्रजनन स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत में राज्यों और जिलों द्वारा की गई प्रगति और प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए आईआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड्स की स्थापना की थी.

यह भी पढ़ें : Interview Andra Vamsi : कौशल विकास मिशन के तहत अब कई नए क्षेत्रों में भी दिया जा रहा रोजगारपरक प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : बस्ती के नवागत डीएम आंद्रा वामसी के सीएम योगी भी हैं मुरीद, कार्यशैली से रहते हैं सुर्खियों में

Last Updated : Dec 15, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details