उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेह लद्दाख की हवाई यात्रा का पैकेज पहुंचा रहा आईआरसीटीसी को फायदा - लखनऊ का समाचार

आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ लेह लद्दाख की हवाई यात्रा का संचालन सफलतापूर्वक कर रहा है. 32 यात्रियों का एक ग्रुप छह दिन और सात रात की यात्रा पूरी करके शनिवार को लखनऊ पहुंचा है.

हवाई यात्रा का पैकेज पहुंचा रहा आईआरसीटीसी को फायदा
हवाई यात्रा का पैकेज पहुंचा रहा आईआरसीटीसी को फायदा

By

Published : Aug 21, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊः लेह लद्दाख की हवाई यात्रा का पैकेज आईआरसीटीसी को फायदा पहुंचा रहा है. इस यात्रा की यात्रियों ने तारीफ की है. 32 यात्रियों का एक ग्रुप छह दिन और सात रात की यात्रा पूरी करके शनिवार को लखनऊ पहुंचा है. इस यात्रा पैकेज में आने जाने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों और कैंप में ठहरने की व्यवस्था के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की थी.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों ने अति उत्साहित होकर यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी से प्रदान की गई सुविधाओं की प्रशंशा की. यात्रियों ने लेह एवं लद्दाख की यात्रा को रोमांचकारी अनुभव भी बताया. उन्होंने बताया कि 23 यात्रियों के एक और समूह ने शनिवार को लखनऊ से लेह लद्दाख की यात्रा के लिए प्रस्थान किया. इस यात्रा में लखनऊ-दिल्ली यात्रा के दौरान वरिष्ठ यात्री डॉक्टर डीएन सिंह और रिटायर्ड कर्नल एसके सिंह का स्वागत तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में केक काटकर किया गया. सभी यात्री इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं. यात्रियों ने अपने फीडबैक में यह मांग की है कि लखनऊ से विभिन्न पर्यटन स्थलों के ऐसे ही टूर चलाए जाने चाहिए. लेह लद्दाख की यात्रा की अधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस यात्रा के दोबारा संचालन की घोषणा की है. जल्द ही आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय इस तरह की अन्य यात्राओं का आयोजन करेगा.

लेह लद्दाख की हवाई यात्रा का पैकेज

इसे भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 5100 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत, तेजी पकड़ेगा काम

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने बताया कि आईआरसीटीसी मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं तिरुपति दर्शन के लिए हवाई यात्रा के माध्यम से एक पैकेज चला रहा है. यात्रियों का समूह आगामी तीन सितंबर को लखनऊ से हैदराबाद के लिए रवाना होगा. यह यात्रा चार दिन और पांच रातों की है. इस यात्रा के दौरान यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और तिरुपति बालाजी के दर्शन करेंगे. हैदराबाद के स्थानीय स्थलों का भ्रमण करेंगे. इस यात्रा में दो लोगो के साथ में ठहरने पर प्रति व्यक्ति 29,350 रुपये चुकाने होंगे. इस यात्रा में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में और स्थानीय स्थलों के भ्रमण के लिए वातानुकूलित वाहन की व्यवस्था की गई है. तिरुपति में दर्शन के लिए विशिष्ट टिकट की व्यवस्था की गई है.

लेह लद्दाख की हवाई यात्रा का पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details