लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जनवरी को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश के छह लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से भेजेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2020-21 के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त और 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि भेजी जाएगी.
पिछले साल यूपी को मिला था पुरस्कार
पीएम आवास योजना: यूपी के लाभार्थियों को मिलेंगे 2,690 करोड़ रुपये - Installment of PM Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 2691 करोड़ रु. की वित्तीय सहायता जारी करेंगे. वे यह राशि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार आवासहीन परिवारों को छत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वर्तमान राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन करा रही है. इस योजना में प्रदेश की उल्लेखनीय उपलब्धि रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिए गत वर्ष उत्तर प्रदेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ सर्वाधिक नौ राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे.