उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी से की मुलाकात, डिफेंस एंड स्पेस समेत कई सेक्टर में साझेदारी पर हुई बात - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में गुरुवार को बेल्जियम के राजदूत ने सीएम योगी से मुलाकात (Belgian ambassador meets CM Yogi) की. चार सदस्यीय दल सीएम के आवास पर पहुंचा. इस दौरान कई सेक्टरों में साझेदारी को लेकर चर्चा हुई.

सीएम योगी बेल्जियम राजदूत साझेदारी
सीएम योगी बेल्जियम राजदूत साझेदारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 5:15 PM IST

लखनऊ :भारत में यूरोपियन देश किंगडम ऑफ बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. चार सदस्यीय दल ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा जताई. वेस्ट मैनेजमेंट, डिफेंस एंड स्पेस, सोलर प्रोजेक्ट और सेमी कंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में बेल्जियम की ओर से गहरी रुचि दिखाई गई. इसे लेकर सीएम से उन्होंने विस्तार से चर्चा की.

यूपी में कराए गए विकास कार्यों की सराहना :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान किंगडम ऑफ बेल्जियम के राजदूत डिडएर वेंडरहासेल्ट ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की तारीफ की. इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी की ओर से वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया.

सीएम के समक्ष प्रस्तुत किया ब्यौरा :मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से भारत में बेल्जियम दूतावास में प्रथम सचिव पाउला पुपे, फ्लैंडर्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड व बेल्जियम की व्यापार आयुक्त बैबेट डेसफोसेज भी मौजूद रहीं. इस दौरान दल ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की तारीफ की. यूपी को लेकर सरकार के विजन की सराहना की. सूबे में होने वाले निवेश पर भी संतोष जताया.

यह भी पढ़ें :जलवायु परिवर्तन के लिए सटीक प्लानिंग की जरूरत, ग्रीन हाउस की बजाय सोलर इनर्जी होगी कारगर

अब गुजरात की तर्ज पर यूपी में ठेके पर उठेंगे बस अड्डे, यात्रियों को स्टेशनों पर हर तरह की सुविधा देने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details