लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने B.EL.ED प्रवेश परीक्षा के लिए 26 सितंबर की डेट निर्धारित की है. छात्र 11 सितंबर 2020 से लॉगिन के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यदि कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह लॉग इन पेज पर फॉरगेट पासवर्ड लिंक के माध्यम से इसे रिसेट करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेगा.
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा भी जाएगा. प्रश्न भाषा की क्षमता (हिंदी और अंग्रेजी) सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता, एवं मानसिक क्षमता क्षेत्र से होगी.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. इसलिए प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है. प्रवेश परीक्षा की अनुसूची और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में विश्वविद्यालय जल्द ही घोषणा करेगा.
काउंसलिंग की बढ़ी तारीख
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग की तारीख बढ़ा दी है. अगर कोई भी विद्यार्थी मौजूदा महामारी की स्थिति में विभिन्न कारणों से काउंसलिंग पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने में असमर्थ रहा है तो लखनऊ विश्वविद्यालय ने उसके लिए 13 सितंबर 2020 की मध्य रात्रि तक काउंसलिंग पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है. मीडिया प्राभारी ने बताया कि यह अंतिम एक्सटेंशन है और इस अंतिम तिथि के बाद किसी भी विद्यार्थी को समय नहीं दिया जाएगा. छात्र इस वेबसाइट http://apps.lkouniv.ac.in/lucoun-20 पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.