लखनऊ: चुनावों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए तकनीकी सेवा का ज्यादा से जादा इस्तमाल किया जा रहा है. चाहे वोटर लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करने के लिए एप हो या फिर आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों के लिए सी-विजिल एप. ये सभी कार्य पूरी तरीके से तकनीक के सहयोग से निपटाया जा रहा है.
चुनावी शिकायत के लिए इस एप का करें इस्तेमाल, 100 मिनट के अंदर होगा निपटारा - आचार सहिंता की शिकायत कैसे करें
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ही तकनीकी माध्यमों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया गया है. आगामी लोकसभा चुनावों में भी तकनीक कि मदद से शिकायतों का निपटारा तथा विकलांग वोटरों के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए पीडब्ल्यूडी जैसी एप्लीकेशंस का विस्तार किया गया है.
चुनावी शिकायत के लिए इस एप का करें इस्तेमाल
एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पहले आचार संहिता जैसी शिकायतों के लिए लिखित रूप से आवेदन करना पड़ता था, जिसके बाद प्रशासन कार्यवाही करता था. सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है. शिकायत का निपटारा भी प्रशासन 100 मिनट के अंदर करता है. तकनीक के माध्यम से काम जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है. वहीं प्रशासन तथा नागरिकों को भी चुनाव की लंबी प्रक्रिया में सुविधा दे रहा है.