उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Beggary in Smart City Lucknow : इन्वेस्टर समिट में दाग न लगा दें चौराहों पर भीख मांगते भिखारी, जानिए अधिकारियों ने क्या कहा

इन्वेस्टर समिट से पहले लखनऊ (Beggary in Smart City Lucknow) को विदेशी मेहमानों के लिए शहर को सजाया, संवारा जा रहा है. शासन और प्रशासन पर जमकर तैयारियां की गई हैं, लेकिन शहर के प्रमुख चौराहों पर भीख मांगते बच्चे और महिलाएं शर्मिंदगी का सबब बन सकती हैं.

c
c

By

Published : Feb 6, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:26 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्मार्ट शहर की स्टडी में आ चुका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पूरे शहर को सजाया संवारा जा रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के चौराहे चौराहे और मंदिरों के आसपास भिखारियों का आतंक देखा जा सकता है. यह भिखारी शहर की सुंदरता में दाग लगाने का काम कर रहे हैं वैसे तो भिक्षावृत्ति तो पूरी तरह से कानूनन अपराध है, लेकिन लखनऊ में प्रशासन के संरक्षण में यह काम पूरी तरह से फल फूल रहा है. छोटे-छोटे बच्चे चौराहे चौराहे में भीख मांगते हुए नजर आते हैं, जो विदेशी मेहमानों के स्वागत में बट्टा लगाने का काम करेंगे.


दरअसल राजधानी लखनऊ में 10 से लेकर 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. जबकि जी20 सम्मेलन 13 से 15 फरवरी तक आयोजित किया गया है. जिसमें देश-विदेश के तमाम मेहमान शामिल होंगे. इन्वेस्टर समिट में देश विदेश के तमाम बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल होने लखनऊ आएंगे. इनके स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर तरफ रंग रोगन, वॉल पेंटिंग, फूल पौधे से शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. ऐसी स्थिति में विदेशी मेहमान राजधानी लखनऊ आएंगे तो तमाम प्रमुख चौराहों पर छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगते हुए नजर आएंगे और यह शहर की सुंदरता को कलंकित करने का काम करेंगे.


ईटीवी भारत ने सोमवार को कई चौराहों की पड़ताल की तो स्थिति काफी भयानक देखने को मिली. कई चौराहों पर छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं तक भीख मांग रही हैं. छोटे-छोटे बच्चे भीख मांग रहे हैं और बाकायदा इस पूरे अभियान को कोई बड़ा गैंग संचालित कर रहा है. जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को प्रमुख चौराहों पर गाड़ियों से लाकर छोड़ दिया जाता है और फिर यह बच्चे भीख मांगते हैं. गाड़ियों को ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर छोटे बच्चे को महिलाएं गाड़ियों के पास जाते हैं और शीशे पर खटखटा कर लोगों से पैसे मांगते हैं. ऐसे में जब शहर में तमाम वीवीआइपी मेहमान आएंगे उस समय यह बच्चे उनके स्वागत में दाग लगाने का काम करेंगे. कांग्रेस पार्षद दल के मुख्य सचेतक गिरीश मिश्रा ने कहा कि एक तरफ शहर में करोड़ों रुपये खर्च कर सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है.

लखनऊ सिटी को भव्य और फिर बनाने का काम किया जा रहा है, लेकिन भीख मांगने वाले अभियान को अभी तक समाप्त नहीं किया जा सका है. छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भीख मांग रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन को इस पूरे अभियान को समाप्त कराना चाहिए. ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से बात की उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट और जी 20 को लेकर पूरे शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. जहां तक छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भीख मांगने की बात है तो हम इस अभियान को समाप्त कराने वाले हैं. इस्माइल प्रोजेक्ट शुरू किया गया है और अभी भी जो बच्चे अगर भीख मांग रहे हैं उसे भी पूरी तरह से बंद कराने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : दूल्हा बनने वाले को ही मिलेगी छुट्टी, अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को बुलाया वापस

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details