उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेगमपुरा एक्सप्रेस से टकराई JCB, बाल-बाल बचे यात्री

वाराणसी से चलकर लखनऊ आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच से शुक्रवार शाम रूपामऊ और रायबरेली स्टेशन के बीच जेसीबी टकरा गई. जेसीबी की टक्कर से जब शीशे टूटने लगे तो कोच में सफर कर रहे यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से उनके हाथ-पैर फूल गए.

बेगमपुरा एक्सप्रेस से टकराई JCB.
बेगमपुरा एक्सप्रेस से टकराई JCB.

By

Published : Dec 27, 2020, 3:33 AM IST

लखनऊ:वाराणसी से चलकर लखनऊ आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच से शुक्रवार शाम रूपामऊ और रायबरेली स्टेशन के बीच जेसीबी टकरा गई. इस वजह से उसके बी-1 कोच के कई शीशे टूट गए. शीशे टूटने से कोच में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कोच के टीटीई की सूचना के बाद डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कोच के क्षतिग्रस्त शीशे बदलवाने के साथ ही हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तर रेलवे के रूपामऊ स्टेशन के पास रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम करा रहा है. ठेकेदार की लापरवाही से जेसीबी लाइन के किनारे असुरक्षित तरीके से खड़ी थी. इसी दौरान जैसे ही शाम करीब 5.50 बजे 02237 बेगमपुरा एक्सप्रेस रूपामऊ से गुजरी तो उसी दौरान लाइन के किनारे खड़ी जेसीबी का अगला हिस्सा कोच के साइड से टकरा गया.

जेसीबी की टक्कर से जब शीशे टूटने लगे तो कोच में सफर कर रहे यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से उनके हाथ-पैर फूल गए. इसके साथ ही कोच की चादर भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे को लेकर यातायात अधीक्षक, रेल पथ निरीक्षक और कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट व रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक की देखरेख में शुरुआती संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गई है.

डीआरएम ने चारबाग स्टेशन पर बदलवाए टूटे शीशे
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने बेगमपुरा एक्सप्रेस को चारबाग स्टेशन पर रुकने के बाद उसके क्षतिग्रस्त शीशे बदलवाने का प्रबंध किया. शाम 6.55 बजे प्लेटफॉर्म-7 पर आई बेगमपुरा के बी-1 कोच के सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त शीशे बदलवा कर रात 8.05 बजे ट्रेन रवाना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details