उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने की मतदान की अपील

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर करीब 6 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा- 'अब बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 सालों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया है.'

CM Yogi adityanath counted the achievements of the government  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  पहले चरण के मतदान  गिनाईं सरकार की उपलब्धियां  CM योगी का वीडियो जारी  Before the first phase of polling  CM Yogi adityanath  achievements of the government  यूपी में विधानसभा चुनाव  पहले चरण की वोटिंग  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  भाजपा की डबल इंजन की सरकार  24 घंटे बिजली उपलब्ध
CM Yogi adityanath counted the achievements of the government lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live पहले चरण के मतदान गिनाईं सरकार की उपलब्धियां CM योगी का वीडियो जारी Before the first phase of polling CM Yogi adityanath achievements of the government यूपी में विधानसभा चुनाव पहले चरण की वोटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध

By

Published : Feb 10, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:49 AM IST

हैदराबाद: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर करीब 6 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा- 'अब बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 सालों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया है.' आगे उन्होंने कहा- 'आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है. उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है. ऐसा पहली बार हुआ है. कुछ लोग शायद कल्पना भी न कर पाएं कि इससे करोड़ों लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है.'

मुख्यमंत्री ने कहा- 'मैं यहां वोट मांगने के लिए नहीं आया, बल्कि मैं तो पिछली सरकारों की तरफ से माफी मांगता हूं कि इस काम को वह 70 सालों में नहीं कर पाए. हमने घर-घर करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए, मेरे लिए यह भी आपके वोट पाने का जुगाड़ नहीं था. स्वच्छता से भी अधिक मेरे लिए माताओं और बहनों के सम्मान और गरिमा का प्रश्न था. लाखों घर और परिवार खपरैल से निकलकर पहली बार अब पक्के मकान में आ गए हैं. उनकी आंखों में ऐसी चमक है, जो सैकड़ों चुनाव में जीत की चमक को भी फीका कर दे.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने निभाई सियासी दोस्ती, प्रमोद तिवारी की बेटी के खिलाफ नहीं उतारा प्रत्याशी

उन्होंने कहा- 'चुनाव आएंगे, चुनाव जाएंगे लेकिन अब तक धुएं वाले चूल्हे पर काम करती हमारी माताएं और बहनें, अब बार बीमार पड़ने से बचेंगी, स्वस्थ रहेगी. आयुष्मान योजना आज उत्तर प्रदेश के करोड़ों परिवार के लिए रोगों के निपटने का सहारा बनी.' उन्होंने कहा- 'आपने देखा कि हम हर घर नल योजना से घरों में पानी पहुंचा रहे हैं. एक कोने से दूसरे कोने तक एक्सप्रेस-वे बिछा रहे हैं. प्रदेश भर में औद्योगिक कॉरिडोर लगाने की ओर बढ़ रहे हैं.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details