लखनऊ.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिवों की नियुक्ति की है. पार्टी ने तीन प्रदेश उपाध्यक्ष, 12 राष्ट्रीय महासचिव और 28 सचिवों की नियुक्ति की है. पार्टी को उम्मीद है कि नए पदाधिकारियों के मनोनयन से प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी.
ये बनाए गए उपाध्यक्ष
आल इंडिया कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पदाधिकारियों की सूची जारी की है. उपेन्द्र सिंह, मकसूद खान और जयवंत सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. दिनेश कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव (ऑर्गनाइजेशन) बनाया गया है.
यह भी पढ़ें :योगी के रिपोर्ट कार्ड पर बोली प्रियंका, झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ