लखनऊ : यूपी विधानसभा सत्र (UP assembly session) के मात्र 4 दिन पहले ही विधान भवन में गेट नंबर 7 पर छत से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा जमीन पर अचानक आ गिरा. शाम 7:00 बजे बुधवार को हुई इस घटना में वैसे कोई हताहत नहीं हुआ. मगर यहां भीड़ होने की दशा में किसी के सर पर अगर यह प्लास्टर गिरता तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी.
आपको बता दें कि विधान भवन की मरम्मत पर हर सदन से पहले करोड़ों रुपए का खर्च होता है. मगर गुणवत्ता में इस तरह की लापरवाही के सामने आने के बाद आगामी सत्र में यहां आने वाले विधायकों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है. सामने से व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर देने और गलियारों को चमका देने भर से विधानसभा में आने वाले विधायकों की सुरक्षा कितनी है. इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है. इस मामले में विधानसभा प्रशासन और राज्य संपत्ति विभाग मिलकर यहां पर मरम्मत और गुणवत्ता दुरुस्त रखने की व्यवस्था करते हैं. गेट नंबर 6 पर शाम करीब 7:00 बजे ये घटना हुई.