उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा सत्र के 4 दिन पहले खुली मरम्मत की गुणवत्ता की पोल

यूपी विधानसभा सत्र (UP assembly session) 19 से 23 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इसी बीच विधान भवन में गेट नंबर 7 पर छत से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा गिरने के बाद लोग उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

etv bharat
यूपी विधानसभा सत्र के चार दिन पहले गेट नंबर 7 पर छत से गिरा प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा

By

Published : Sep 15, 2022, 10:42 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा सत्र (UP assembly session) के मात्र 4 दिन पहले ही विधान भवन में गेट नंबर 7 पर छत से प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा जमीन पर अचानक आ गिरा. शाम 7:00 बजे बुधवार को हुई इस घटना में वैसे कोई हताहत नहीं हुआ. मगर यहां भीड़ होने की दशा में किसी के सर पर अगर यह प्लास्टर गिरता तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी.

आपको बता दें कि विधान भवन की मरम्मत पर हर सदन से पहले करोड़ों रुपए का खर्च होता है. मगर गुणवत्ता में इस तरह की लापरवाही के सामने आने के बाद आगामी सत्र में यहां आने वाले विधायकों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है. सामने से व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर देने और गलियारों को चमका देने भर से विधानसभा में आने वाले विधायकों की सुरक्षा कितनी है. इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है. इस मामले में विधानसभा प्रशासन और राज्य संपत्ति विभाग मिलकर यहां पर मरम्मत और गुणवत्ता दुरुस्त रखने की व्यवस्था करते हैं. गेट नंबर 6 पर शाम करीब 7:00 बजे ये घटना हुई.

यह भी पढ़ें-SCO summit in Uzbekistan : पीएम मोदी बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान रवाना

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह (Senior Journalist Raghavendra Pratap Singh) ने बताया कि गेट नंबर 6 पर यह घटना शाम 7:00 बजे हुई. घटना खतरनाक हो सकती थी. अगर यहां पर भीड़ होती. . निश्चित तौर पर यहां की गुणवत्ता पर सवाल है. गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 23 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर विधान भवन में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. प्रत्येक सत्र से पहले इसी तरह की तैयारियां होती हैं. मगर प्लास्टर गिरने की घटना के बाद यह तय है कि कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर में दरिंदगी की शिकार दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details