लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदला है. सूत्रों का कहना है कि अभी तक इस पद पर रहे अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित किया है. नवदीप अभी तक अलीगढ़ के मंडल आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं, जिन्हें अब उत्तर प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, हालांकि भारत सरकार द्वारा नवदीप को नामित करने की प्रक्रिया पूरी की गई है. अभी उत्तर प्रदेश की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से नवदीप को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए जाने का ऑफिशियल आदेश जारी किया जाना बाकी है.
Loksabha Election 2024 से पहले बदले गए यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी! जानिए कौन हैं नवदीप रिणवा - यूपी निर्वाचन आयोग
यूपी निर्वाचन आयोग को जल्द ही नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिल जाएगा. नवदीप रिणवा यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे. वह 1999 बैच के IAS अफसर हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 7:43 PM IST
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर फेरबदल करते हुए दूसरे अधिकारी की तैनाती की है. खास बात यह है कि अभी तक इस पद पर रहे अजय कुमार शुक्ला का प्रमोशन हो चुका है और अब वह सचिव रैंक के अधिकारी हो चुके हैं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश शासन की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें दूसरी पोस्टिंग दिए जाने की प्रक्रिया पूरी होगी. अब इस पद पर 1999 बैच के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.
निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से ऑफिशियल आदेश है. नवदीप यहां पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद नियुक्ति एवं कार्य विभाग की तरफ से अजय कुमार शुक्ला को नए पद पर तैनात किए जाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की तरफ से भी मतदाता सूची में गड़बड़ी चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग से की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी. तमाम ऐसी शिकायतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर फेरबदल की चर्चाएं भी हैं.