लखनऊ : सात मार्च को सुन्नी सेंट्रेल वक्फ बोर्ड में बोर्ड के गठन को लेकर मतदान होना है. इसके लिए इन दिनों चुनाव की तैयारियों की जा रही हैं. सांसद से लेकर विधायक और मुतावल्लियों तक की सूची तैयार कर ली गई है. इसमें राज्य बार काउंसिल के दो सदस्य भी चुने जाने हैं. इमरान माबूद खान और अब्दुल रज़्ज़ाक खान का निर्विरोध चुना जाना तय है.
यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा से गुंडा नियंत्रण संशोधन समेत दो विधेयक पास
राज्य सरकार की ओर से 3 सदस्य होंगे नामित
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को सरकार की ओर से दो बार विस्तार दिए जाने और हाईकोर्ट के चुनाव कराने के आदेश के बाद बोर्ड में इन दिनों चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. इसमें कुल 11 सदस्य शामिल होने हैं. इनमें राज्य सरकार की ओर से 3 सदस्य नामित किए जाने हैं. इसमें 2 बार काउंसिल के भी सदस्य शामिल होंगे. बताया जाता है कि इस चुनाव में बार काउंसिल के सदस्य इमरान खा और अब्दुल रज्जाक खान मात्र दो ही सदस्य है. इकना निर्विरोध चुना तय है. यह दोनों सदस्य पहले भी बोर्ड में शामिल थे. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का संचालन बोर्ड करता है. बोर्ड में 11 सदस्य होते हैं. ये सभी चेयरमैन चुनते हैं.
यह भी पढ़ें :विपक्ष ने बेरोजगारी पर उठाया सवाल, सरकार ने दिया ये जवाब...
इन दो सदस्यों के अलावा नहीं कोई विकल्प
वर्तमान समय में राज्य बार काउंसिल में सिर्फ दो मुस्लिम सुन्नी सदस्य हैं. इमरान माबूद खान और अब्दुल रज़्ज़ाक. इनके अलावा बोर्ड में होने वाले चुनाव के लिए कोई और विकल्प नहीं है. इसके कारण इन दो सदस्यों का चुना जाना तय माना जा रहा है. यह दोनों सदस्य पहले भी बोर्ड में शामिल रहे हैं.