लखनऊ :आने वाले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त काॅलेजों में प्रवेश लेने की बांट जोह रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों की जेब ढीली होने वाली है. बुधवार को विवि में सम्पन्न हुई वित्त समिति की बैठक में विवि की तरफ से विद्यार्थियों के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है. इसके तहत सत्र 2023-24 में जो छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहता है, उसे लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए उसे ₹100 शुल्क देना होगा. पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों को एक यूनीक आईडी नंबर मिलेगा. जिसके माध्यम से वह लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रवेश ले सकेगा.
कुलसचिव डॉ संजय मेधावी ने बताया कि 'वित्त समिति की बैठक में काॅलेजों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों से वन टाइम शुल्क लेने का अनुमोदन दिया गया है. इसके अंतर्गत काॅलेजों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसमें विद्यार्थियों को अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर आदि देने होंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देने होंगे. रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसका प्रिंट आउट विद्यार्थियों को काॅलेज में प्रवेश के समय जमा करना होगा. इस बारे में कुलसचिव का कहना है कि 'अभी तक यूनिवर्सिटी को काॅलेजों के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी परीक्षा फार्म भरने के आधार पर होती थी, वह भी पूरी नहीं होती थी. अब इस व्यवस्था से एडमिशन के समय ही यूनिवर्सिटी के पास यह डेटा होगा कि कौन सा विद्यार्थी किस काॅलेज में है या फिर फलां काॅलेज में स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है.'
कई कॉलेजों में छात्र कर सकता है आवेदन :कुलसचिव डॉ. संजय मेधावी ने बताया कि 'ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थी उस पंजीकरण का प्रयोग कर एक सहित कई कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश पूरा होने के बाद कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण नंबर भेजना होगा, जिसके बाद विश्वविद्यालय खुद ही अपने यहां से उनका डाटा निकालकर उसे अपडेट कर लेगा. उन्होंने बताया कि जो कॉलेज हमारे साथ केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े हैं उन कॉलेजों के लिए भी यह नियम लागू होगा. सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले हर विद्यार्थी पर यह नियम लागू होगा.'
अपनी आय बढ़ाने के लिए लागू किया है यह नियम :लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंद्ध सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन (लखनऊ) के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपनी आय बढ़ाने में जुटा हुआ है. वह विद्यार्थियों को राहत देने के लिए कोई भी विकल्प नहीं तैयार कर रहा है, वहीं सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन (लखीमपुर) के अध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय पहले से ही एनरोलमेंट फीस के नाम पर ₹500 प्रति विद्यार्थी कॉलेजों से लेता है, जबकि दूसरे विश्वविद्यालयों में यह फीस इसके आधी है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹100 लेना कॉलेजों के विद्यार्थियों पर भार बढ़ाना है.
लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सत्र 2023-24 के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया तय कर दी है. अटल बिहारी बाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में एक अप्रैल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में पांच अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में 10 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि प्रस्तावित की गई है.