लखनऊ: राजधानी के चिड़ियाघर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रविवार को मधुमक्खियों ने हड़कंप मचा दिया. घूमने-फिरने आए लोगों उस वक्त डर गए जब अचानक मधुमक्खी ने उन पर हमला किया. चिड़ियाघर घूमने आए कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया. इसमें बच्चे भी शामिल रहें.
मधुमक्खी को वापस आता देख भागे दर्शक
चिड़ियाघर में रविवार के दिन बेहद भीड़ रहती है. क्योंकि इस दिन लोग विकेंड मनाने परिवार के साथ घूमने आते हैं. मधुमक्खियों के अचानक हमला करते ही लोग वहां से भागने लगे. लेकिन तब तक कई लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया. जिसके हाथ में जो सामान था वो वहीं छोड़कर भाग पड़े.
लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की
मधुमक्खियों के भय से लोगों में दहशत देखने को मिली. घूमने आए दर्शकों ने बताया कि पहले एक दो मधुमक्खी दिखाई पड़ी, लेकिन कुछ ही देर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जैसे-तैसे वहां से बच के सभी भागे हैं. कुछ लोगों ने बचने के लिए रुमाल का सहारा लिया तो किसी ने साथ लाए थैले से सर ढककर खुद को बचाने का प्रयास किया.