लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे से बीयर की बोतल मिलने और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यहां के जिम्मेदारों को जवाब तलब किया है. वहीं, इमरजेंसी वार्ड के पीछे से मिली बीयर की बोतलों का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि पिछले लंबे समय से बलरामपुर चिकित्सालय में लचर ओपीडी सेवा और चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण यहां के स्थानीय लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी समय-दर-समय शिकायतें भी सामने आ रही थी. वहीं, इन दिनों अस्पताल परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. जहां ये लोग बैठक शराब पीते हैं.