उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Deputy CM Brijesh Pathak ने कहा, आठ जनपदों की डायलिसिस यूनिट में बढ़ाए जाएंगे बेड - महानिदेशक स्वास्थ्य

प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर है. योजनाओं पर ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है. इसी के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने महानिदेशक स्वास्थ्य को डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 6:05 PM IST

लखनऊ :गुर्दे के गंभीर रोगियों को डायलिसिस के लिये एक से दूसरे जनपद तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बेड की कमी की वजह से गुर्दा रोगियों को डायलिसिस का इंतजार भी नहीं करना होगा. इसके लिए डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाए जाएंगे. अभी प्रदेश के आठ जनपदों में डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाए जा रहे हैं. जरूरत के हिसाब से अन्य जनपदों में भी बेड की संख्या में इजाफा किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महानिदेशक स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बेड बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है.

पीपीपी मॉडल पर संचालन :यूपी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है. गुर्दे के गंभीर रोगियों को उनके जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि रोगियों को डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ न लगानी पड़े. गुर्दा रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराकर राहत प्रदान की जा रही है. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 'रोगियों की संख्या बढ़ने की दशा में आठ जनपदों में हेमोडायलिसिस बेड बढ़ाए जा रहे हैं.'

डायलिसिस यूनिट में होंगे 109 बेड :कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, हाथरस, फिरोजाबाद, गाजीपुर, महाराजगंज व लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय में 71 बेड पर मरीजों की डायलिसिस हो रही है. एक बेड पर एक दिन में तीन से चार रोगियों की डायलिसिस हो रही है. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इन जनपदों में करीब 38 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. डायलिसिस यूनिट में कुल 109 बेड होंगे. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'गुर्दा रोगियों के बेहतर उपचार के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द से जल्द आठ जनपदों की डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक रोगियों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके. डायलिसिस यूनिट में पर्याप्त सफाई, आरओ सिस्टम को दुरुस्त रखें. जरूरी दवाओं का संकट न होने दें. रोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जाए.'

ठेकेदार गलत दबाव बनाए तो मैं आपके साथ हूं : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ के स्थापना दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'अगर कोई ठेकेदार अभियंताओं पर अनर्गल दबाव बनाए तो मुझे आप बताइए मैं आपके साथ खड़ा हूं. किसी का भी कोई दबाव न सहें और गुणवत्ता पूर्वक भ्रष्टाचार से मुक्त काम करके सरकार के नाम को आगे बढ़ाएं. उत्तर प्रदेश के विकास में अब तक आपने जो योगदान दिया है वह अभूतपूर्व है. आगे भी इसको जारी रखें. लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'किसी संघ का निर्विवाद रूप से सौ वर्ष पूरा करना इस बात का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास जमा हुआ है. लोक निर्माण विभाग डिप्लामो इंजीनियर्स संघ ने सौ वर्ष पूरे कर एक इतिहास रचा है.' इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शतवर्षीय इतिहास पत्रिका का विमोचन किया. समारोह में पूर्व अध्यक्ष. हरिकिशोर तिवारी संघ रत्नाकर अलंकार से सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : अलाया अपार्टमेंट हादसे में घायल सास बहू की इलाज के दौरान मौत, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details