उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए राजधानी में बढ़ेंगे बेड - उत्तर प्रदेश समाचार

लखनऊ में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अस्पतालों में बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है. केजीएमयू में 220 बेड का कोविड-19 अस्पताल 22 अगस्त तक तैयार हो जाएगा.

beds will increase in lucknow
लखनऊ में 500 बेड बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है

By

Published : Aug 20, 2020, 4:37 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को इलाज देने के लिए स्वास्थ विभाग तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. राजधानी लखनऊ में 500 बेड बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तमाम तरह की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है. अब इस पूरे मामले पर डीएम के निर्देश के बाद अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए 500 बेड और बढ़ाने का काम तेजी से शुरू हो गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि केजीएमयू में 220 बेड का कोविड-19 अस्पताल इसी 22 अगस्त तक तैयार हो जाएगा. इसके अलावा केजीएमयू के हीलिंग सेंटर के खाली हिस्सों में कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां 500 बेडों की क्षमता होगी. इसके अलावा विवेकानंद पॉलीक्लिनिक में 90 बेड्स का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है.

डीएम के निर्देशानुसार निजी मेडिकल कॉलेजों में भी बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों को इलाज मिल पाए. राजधानी लखनऊ में बीते 20 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details