उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वायरस वार्डों में बढ़ाए जाएंगे बेड - लखनऊ में कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए अब लेवन-वन अस्पतालों में बेड बढ़ाने का फैसला लिया है.

beds will be increased in corona virus wards
beds will be increased in corona virus wards

By

Published : Apr 30, 2020, 11:25 AM IST

लखनऊ:राजधानी में बने level-1 कोविड-19 अस्पतालों में बेड बढ़ाने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं, जिससे कि आने वाले दिनों में यदि कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उससे समुचित तरीके से निपटा जा सके. इसी के तहत लखनऊ में कोरोना वायरस के इलाज के लिए बने level-1 अस्पतालों में 500 बेड और बढ़ाये जाएंगे.

दरअसल, बड़ी तादाद में बिना लक्षण के लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते यह बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इसके लिए सीएमओ दफ्तर से बेड बढ़ाने की सूची तैयार की जा रही है, जिससे कि राजधानी में समय रहते कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को उचित उपचार दिया जा सके.

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए आठ हजार से ज्यादा बेड बढ़ाये जाएंगे. इसके लिए सरकारी अस्पतालों बेडों की संख्या को दोगुना किया जाएगा. उसके साथ-साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, अवध शिल्पग्राम, आरआर एटीट्यूट में सौ बेड का बिस्तर और बनाने की योजना है.

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इन बढ़े हुए बेड पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जिससे कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक बढ़ती है तो उन्हें समय रहते उचित उपचार मिल पाए. इन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details