उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 9 अगस्त से होंगी यूपी के 73 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षाएं

आगामी 29 जुलाई को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा अब 9 अगस्त 2020 को होगी. बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व डीआइओएस से बात कर फैसला सुनाया.

lucknow news
अमिता बाजपेई स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर.

By

Published : Jul 9, 2020, 10:31 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन अब 9 अगस्त को होगा. बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिलाधिकारी और डीआइओएस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद फैसला सुनाया है.

29 जुलाई को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा अब 9 अगस्त से कराने का फैसला लिया गया है. इस बैठक से पूर्व प्रदेश के 53 जनपदों में 29 जुलाई से प्रवेश परीक्षा कराने का प्रस्ताव था, लेकिन बुधवार को इसे बढ़ाकर 73 जनपदों में 9 अगस्त से कराने पर मुहर लगाई गई है. बीएड प्रवेश परीक्षा की स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रवेश परीक्षा केंद्र केवल राजकीय और अनुदानित कॉलेजों में ही बनाए गए थे.

पूर्व में चयनित किए गए सभी स्ववित्तपोषित कॉलेजों को प्रस्तावित सूची से हटा दिया गया था. राजकीय और अनुदानित स्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता होना और परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए सभी जनपदों में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि बीएड की परीक्षा के लिए इस साल 4:30 लाख आवेदन आए हैं, जिसके आधार पर बीएड के कॉलेजों में एडमिशन होने हैं.

प्रवेश परीक्षा स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद का विकल्प देना था. श्रावस्ती और कपिलवस्तु जनपदों के लिए एक भी विकल्प नहीं आया है, इसलिए इनको छोड़कर 73 जनपदों में परीक्षाएं होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details