उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में जुलाई के बाद होगी बीएड प्रवेश परीक्षा - लखनऊ

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा को टाल दिया गया है. मौजूदा हालातों को देखते हुए यह परीक्षा जुलाई के बाद कराए जाने की संभावना है.

प्रो. अमिता बाजपेई.
प्रो. अमिता बाजपेई.

By

Published : May 19, 2021, 2:52 AM IST

लखनऊः राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा दो महीने टालना तय किया गया है. असल में, यह परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया है. मौजूदा हालातों को देखते हुए यह परीक्षा जुलाई में कराने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन शासन ने 25 जुलाई को प्रस्तावित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. ऐसे में बीएड प्रवेश परीक्षा को अब जुलाई के बाद कराए जाने की संभावना की जा रही है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 19 मई को प्रस्तावित था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे टाला गया है. बीएड की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि इस परीक्षा को जुलाई में कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन शासन की ओर से टीईटी को भी स्थगित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-तौकते तूफान को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश और आंधी की संभावना

यह सुझाव दिया गया

प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड की वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए 19 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित की गई है. प्रवेश परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. इस सन्दर्भ में आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अग्रिम सूचना के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lkouniv.ac.in) को नियमित रूप से देखते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details