उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 1089 केंद्रों पर आज होगी B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा - up bed exam news

उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. प्रदेश में परीक्षा के लिए कुल 1089 केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 9, 2020, 8:27 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त यानी आज संयुक्त B.Ed परीक्षा 2020 आयोजित की जा रही है. 2020-22 इस बार की यह परीक्षा लखनऊ विश्‍वविद्यालय की ओर कराई जा रही है. परीक्षा में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है. प्रदेश के सभी 73 जिलों में कुल 1089 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं.

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने सूचना जारी करते हुए बताया कि B.Ed 2020-22 की परीक्षा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं वर्तमान में पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को ही B.Ed परीक्षाओं से संबंधित गोपनीय सामग्री को सभी जनपदों में सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया गया था. प्रदेश में प्रत्येक केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बगैर मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि (नोडल अधिकारी उप/नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी) की उपस्थिति में संबंधित जनपद के कोषागार में सकुशल सुरक्षित रखवा दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों को समुचित रूप से सैनिटाइज कराकर बंद करा दिया गया था. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.

आज दो पालियों में परीक्षा सम्‍पन्‍न होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. सैनिटाइजर, ग्‍लब्‍स और मास्‍क लाने वालों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सेंटर पर भी ये व्‍यवस्‍था रहेगी. सभी सेक्‍टर और स्‍ट्रेटिक मजिस्‍ट्रेट को निर्देश दे दिए गए हैं.

शासन के निर्देश के बाद लॉकडाउन में परीक्षा होने के कारण आवागमन को चालू रखा गया है, जिससे अभ्‍यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में दिक्‍कत न हो. सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details