उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

19 मई को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा टली

By

Published : Apr 17, 2021, 6:08 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 19 मई को प्रस्तावित यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा टाल दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा है कि जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 19 मई को प्रस्तावित यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा टाल दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को इसकी घोषणा की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें. बता दें कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रवेश समिति से जुड़े लोगों की ऑनलाइन बैठक के बाद प्रवेश परीक्षा टालने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें-रक्षा शाखा ने सैनिक जनरल ड्यूटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम किया स्थगित

लगातार टाली जा रही परीक्षाएं

  • सीबीएसई की ओर से पहले ही दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा टालने की घोषणा की जा चुकी है.
  • काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से परीक्षा टालने की घोषणा कर दी गई है.
  • यूपी बोर्ड ने भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए टाल दी हैं.
  • सभी राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाली जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details