लखनऊ: प्रदेश भर के 73 जिलों के 1089 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हो रही है. राजधानी में प्रथम पाली की बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच संपन्न हुई. परीक्षा से छूटने के बाद परीक्षार्थियों से कोविड की सुरक्षा के इंतजाम को लेकर बात की.
B.Ed Entrance Exam 2020: कड़ी निगरानी के बीच हुई प्रथम पाली की परीक्षा - लखनऊ में बीएड प्रवेश परीक्षा
राजधानी लखनऊ में बीएड की प्रथम पाली की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुई. विश्वविद्यालय में आयोजित ये परीक्षा कड़ी निगरानी के साथ कराई गई.
परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने बताया कि परीक्षा देने से पहले कोरोना वायरस के मद्देनजर इंतजाम को लेकर आशंका थी, लेकिन विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, मास्क, हैंड वाश की पूरी व्यवस्था की गई थी.
परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए साधन की व्यवस्था भी पूरी थी. कक्ष में परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए काफी सख्ती भी थी. समय-समय पर निरीक्षक चेकिंग करने आ रहे थे. सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही थी.