लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र (2021-23) की तिथि बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए अब 24 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तिथि 15 मार्च थी. वहीं, विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करने की तिथि को 22 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.
31 मार्च तक कर सकेंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन - बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 मार्च तक
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र (2021-23) की तिथि बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः एलयू: बीएड थर्ड सेमेस्टर की प्रैक्टिस इन टीचिंग की परीक्षा 24 मार्च से होगी शुरू
अभ्यर्थियों को राहत
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र (2021 23 ) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है. बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्यवक अमिता बाजपई ने मंगलवार को तिथि बढ़ाने की जानकारी दी.
अभ्यर्थियों को दी ये राय
उन्होंने अभ्यर्थियों को फॉर्म को लेकर निर्देश दिया है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र शीघ्र भरें. अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क/ हेल्पलाइन की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा रही है. ऑनलाइन फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए इंटरनेट की सुविधा के साथ कंप्यूटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित कंप्यूटर केंद्र में आकर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र निशुल्क भर सकते हैं.