लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 (B.Ed Entrance Exam) के दौरान फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर अभ्यर्थी के चेहरे की पहचान की जाएगी. फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की व्यवस्था की है. लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई बैठक के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इसकी घोषणा की गई.
BEd Entrance Exam: चेहरे की पहचान कर अभ्यर्थी को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश - संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड
उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) के दौरान अभ्यर्थियों की फेस स्कैनिंग की जाएगी. इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है.
![BEd Entrance Exam: चेहरे की पहचान कर अभ्यर्थी को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश BEd Entrance Exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12522117-thumbnail-3x2-bed.jpg)
इसे भी पढ़ें-30 जुलाई को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, सेंटर पर एक घंटा पहले करें रिपोर्ट
प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी. इस बार प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की कोविड-19 से सुरक्षा के साथ-साथ अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने की भी पूरी तैयारी कर ली गयी गई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 6 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा का 30 जुलाई को आयोजित होगी.
केंद्रों पर यह व्यवस्था की गई
- प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी की ऑनलाइन निगरानी करने के लिये सीसीटीवी कैमरे व राउटर आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
- प्रदेश के सभी परीक्षा-केन्द्रों पर नियन्त्रण रखने के लिएलखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण-कक्ष स्थापित किया जाएगा. इस नियंत्रण-कक्ष में 150 कम्प्यूटर लगाये जा रहे हैं. प्रत्येक कम्प्यूटर की सहायता से 10-10 परीक्षा-केन्द्रों पर अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
- सभी परीक्षा-केन्द्रों पर Facial Biometric System की सहायता से उपस्थिति ली जायेगी, ताकि कोई अभ्यर्थी किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा न दे सकें.
- यदि किसी अभ्यर्थी का शारीरिक तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा तो उसे आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी.