उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BEd Entrance Exam 2022: राजधानी में बनाए गए 61 केंद्र, बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी दर्ज - यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022

यूपी में बीएड की करीब 2 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. बीएड प्रवेश परीक्षा के जिला समन्वयक लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.आरबी सिंह ने बताया कि राजधानी में परीक्षा के लिए 61 केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 29 हजार 646 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं.

BEd Entrance Exam
BEd Entrance Exam

By

Published : Jul 5, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 11:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में B.Ed की करीब 2 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है. इस बार इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास है. परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में होगी. गौरतलब है कि लखनऊ में इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी प्रोफेसर आरबी सिंह को सौंपी गई है.

संबोधित करते बीएड प्रवेश परीक्षा के जिला समन्वयक लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.आरबी सिंह.

अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
-परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के लिए फोन का इस्तेमाल पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.
-परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव, एक सेंटर सुपरिटेंडेंट और 2 ऑब्जर्वर के अलावा किसी अन्य को फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.
-अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.
-परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी.
-अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह प्रवेश पत्र की 2 कॉपी लेकर पहुंचे. एक कॉपी परीक्षा केंद्र में जमा होगी. प्रवेश पत्र की कॉपी के अलावा सैनिटाइजर और दस्ताना लाने के भी निर्देश दिए गए.

लखनऊ में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा के जिला समन्वयक लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में परीक्षा के लिए 61 केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 29 हजार 646 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं. परीक्षा के मद्देनजर सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर लखनऊ विश्वविद्यालय के दो शिक्षक आब्जर्वर के तौर पर तैनात किए गए हैं. इनके साथ ही, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और सेंटर सुपरिटेंडेंट भी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉपर पंकज कुमार ने दिए सफलता के टिप्स

Last Updated : Jul 5, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details