लखनऊ: उत्तर प्रदेश में B.Ed की करीब 2 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है. इस बार इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास है. परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में होगी. गौरतलब है कि लखनऊ में इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी प्रोफेसर आरबी सिंह को सौंपी गई है.
अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
-परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के लिए फोन का इस्तेमाल पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.
-परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव, एक सेंटर सुपरिटेंडेंट और 2 ऑब्जर्वर के अलावा किसी अन्य को फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.
-अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.
-परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी.
-अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह प्रवेश पत्र की 2 कॉपी लेकर पहुंचे. एक कॉपी परीक्षा केंद्र में जमा होगी. प्रवेश पत्र की कॉपी के अलावा सैनिटाइजर और दस्ताना लाने के भी निर्देश दिए गए.