लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बीएड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार यह प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) करा रहा है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (BEd Joint Entrance Exam) का आयोजन आगामी 6 जुलाई को किया जाएगा. इस बार सभी 75 जिलों में परीक्षा के केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन की भी शुरुआत की गई है. इन नम्बरों पर फोन करके अभ्यर्थी मदद प्राप्त कर सकते हैं.
इस बार आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काफी राहत दी गई है. आयोजकों की ओर से आवेदन शुल्क में करीब 33 प्रतिशत तक की कमी की गई है. उत्तर प्रदेश के सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 1600 रुपये में आवेदन किया जा सकता है. अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 800 रुपये निर्धारित किया गया है. अन्य राज्यों के सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 1600 रुपये निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें:लखनऊ विश्वविद्यालय: 22 अप्रैल से शुरू होंगे एमए और एमएड के एग्जाम, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल