लखनऊ: होली के त्यौहार के मद्देनजर चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. नवयुवक होली में नशा करके और बिना हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भरते हैं, जिससे काफी दुर्घटनाएं होती है. इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए इस बार पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सभी चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है और जो लोग बिना हेलमेट के निकल हैं उनको रोककर समझाया जा रहा है.
लखनऊ: होली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों पर बढ़ाई पुलिस फोर्स
होली के मद्देनजर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कमिश्नर पुलिस सुजीत पांडे ने लोगों को हिदायत दी है कि नशे की हालत में गाड़ी न चलाये. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को एडीसीपी ट्रैफिक ने हिदायत दी है कि सुरक्षा के लिहाज से जिले के हर चौराहे पर पुलिस के जवान मौजूद रहे.
पुलिस ने चौराहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई.