लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 8 के आस-पास पहुंच गया है. सभी मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कर उचित उपचार दिया जा रहा है. इस बीच अब स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन लखनऊ से लॉकडाउन की सलाह साझा की है.
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं. बढ़ती संख्या को समय पर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से एक आग्रह किया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग ने लखनऊ के जिला प्रशासन को सलाह दी है कि लखनऊ को तुरंत लॉकडाउन कर देना चाहिए. राजधानी लखनऊ को अगर समय रहते लॉकडाउन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है.