उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन उतरवाए जेवर, फिर किया ये काम - लखनऊ में मोटरसाइकिल सवार बदमाश

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के कमेटी हॉल के पास क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बनकर बदमाशों ने जेवर उड़ा दिए. स्कूटी सवार स्टेशनरी व्यवसायी निरंजन सिंह को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बनकर उनकी अंगूठी और सोने की चेन उतरवा ली. इसके बाद उनके जेवर लेकर भाग गए.

लखनऊ में व्यापारी से उड़ाए जेवर.
लखनऊ में व्यापारी से उड़ाए जेवर.

By

Published : Jan 23, 2021, 3:32 AM IST

लखनऊ:कृष्णानगर थाना क्षेत्र के कमेटी हॉल के पास क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बनकर बदमाशों ने जेवर उड़ा दिए. स्कूटी सवार स्टेशनरी व्यवसायी निरंजन सिंह को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बनकर उनकी अंगूठी और सोने की चेन उतरवा ली. इसके बाद उनके जेवर लेकर भाग गए. कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ऐसे की वारदात

अर्जुन नगर निवासी निरंजन सिंह की कमेटी हॉल के पास स्टेशनरी की दुकान है. दोपहर को वह बेटे इकबाल के आने पर स्कूटी से खाना खाने के लिए घर जा रहे थे. दुकान से कुछ दूर आगे मास्टर मोटर ट्रेनिंग सेंटर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. मोटरसाइकिल सवारों ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें बताया कि कुछ देर पहले यहां लूट हुई है और आप अंगूठी और चेन पहन कर घूम रहे हैं. इसके बाद दोनों ने उनसे अंगूठी और चेन उतरवा ली. दोनों ने अंगूठी और चेन को एक कागज की पुड़िया में लपेट कर उन्हें दे दिया. निरंजन ने घर पहुंच कर कागज की पुड़िया को खोला तो उसमें अंगूठी और चेन की जगह पत्थर के टुकड़े थे. निरंजन ने घटना की तहरीर थाने में दी है. इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदात
पिछले वर्ष सितंबर 2020 में केजीएमयू चरक चौराहे के पास खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर एक कुरियर कंपनी के कर्मचारी के बैग से करीब 250 ग्राम सोना गायब कर दिया था. अक्टूबर 2020 में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर चौक चौराहे के पास बैग चेक करने के बहाने बदमाशों ने एक स्टांप विक्रेता के बैग से करीब 3 लाख रुपये उड़ा दिए थे. नवंबर 2020 में विभूति खंड इलाके में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले बदमाश एक उद्योगपति की मां के जेवर उतरवा ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details