लखनऊ : एक शख्स ने पत्नी को पीटकर घर से इसलिए भगा दिया कि वह उसके अवैध संबंधों में रोड़ा बनी हुई थी. अब वह बिना पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी करने के प्रयास में है. इसकी भनक लगते ही महिला ने उसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच (investigation by filing a case) की बात कह रही है.
दूसरी शादी में रोड़ा बनी पत्नी को पीटकर घर से भगाया, एफआईआर दर्ज - दूसरी शादी
एक शख्स ने पत्नी को पीटकर घर से इसलिए भगा दिया कि वह उसके अवैध संबंधों में रोड़ा बनी हुई थी. अब वह बिना पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी करने के प्रयास में है. इसकी भनक लगते ही महिला ने उसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
पुलिस ने बताया (police told) कि मदेयगंज थाना अंतर्गत ( मदेयगंज थाना अंतर्गत ) राम लीला ग्राउंड खदरा सीतापुर रोड (Ram Leela Ground Khadra Sitapur Road) लखनऊ की रहने वाली दीपाली ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई की उसके पति विजय चौधरी का किसी औरत के साथ नाजायज संबंध हैं. वह मुझे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी करने जा रहा है. बीते दिनों विजय के किसी औरत के साथ नाजायज संबंध में चलते मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. मुझे अनेक प्रकार की यातनाएं दिया करता था. मेरा बेटा 6 साल का है. मैं बहुत मुश्किल से उसका पालन पोषण कर रही हूं. मेरे ससुर छोटेलाल, सास शीला, बड़ी ननद नीतू उर्फ सोनिया और पति विजय चौधरी और वह औरत जिसके साथ पति के नाजायज संबंध है उसका नाम दीपू है. इन सभी ने मिलकर पति द्वारा मुझे पिटवाया और घर से भगा दिया.
थाना प्रभारी मदेहगंज प्रवीण कुमार (Station Officer Madehganj Praveen Kumar) ने बताया कि दीपाली चौधरी ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके पति का दीपू नाम की महिला के साथ अवैध संबंध हैं. जिस कारण उसके पति ने उसको घर से पीट कर भगा दिया है और बिना तलाक दिए ही वह दूसरी शादी करने जा रहा है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में बलवंत की मौत पर खुलासा, शरीर पर गंभीर चोटों के 31 निशान मिले