उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन को लेकर बुआ के घर गए युवक की हत्या, फुफेरे भाई का गांव के लोगों से था विवाद - पैसे के विवाद में हत्या

फिरोजाबाद में पैसों के लेनदेन को लेकर बुआ के घर गए एक युवक की हत्या कर दी गई. फुफेरे भाई का गांव के ही कुछ लोगों से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.

Etv Bharat
Beaten to death in Firozabad

By

Published : Nov 8, 2022, 2:23 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के सिरसागंज इलाके में मंगलवार को पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने तीन लोगों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद में जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी बुआ के यहां आया हुआ था. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, घटना सिरसागंज इलाके के भानुपुरा गांव का है. मंगलवार को नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी सूरज अपनी बुआ के घर आया था. सूरज के फुफेरे भाई रघुपाल का गांव के ही बिजेंद्र आदि से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि बिजेंद्र ने सोमवार देर रात रघुपाल पर लाठियों से हमला बोल दिया. इस दौरान सूरज और एक अन्य व्यक्ति ने जब रघुपाल को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने सूरज पर भी हमला किया और फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

परिजन सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. रघुपाल और एक अन्य की हालत चिंताजनक बनी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर नगर निगम ने एक दिन में 101 निर्माण कार्यों को शुरू करने का बनाया रिकार्ड, जनता के हाथों शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details