लखनऊ:कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान लोगों ने सब्जी और फल से दूरी बनानी शुरू कर दी है. सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं और खरीद करने वाले भी यह सोचकर हलकान हो रहे हैं कि आखिर सब्जी और फल के बगैर जीवन कैसे चलेगा. हालांकि इसको लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. सब्जी और फल खरीदते समय थोड़ी सी सावधानी रखें और थोड़े से प्रयास से उन्हें अपने घर में ही पूरी तरह शुद्ध और परिष्कृत कर इस्तेमाल करें.
राजधानी में कोरोना की चपेट में आए सब्जी विक्रेता
दरअसल, राजधानी लखनऊ में फल और सब्जी विक्रेता बड़ी तादाद में कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. बुधवार को ही एक साथ 13 सब्जी विक्रेताओं के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर आई है. इससे पहले भी सब्जी मंडी से जुड़े लगभग एक दर्जन लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है. ऐसे में ज्यादातर लोग सब्जी और फल खरीदने से कतराने लगे हैं. सब्जी विक्रेता भी यह मानते हैं कि लोग फल-सब्जी की खरीद कम कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जो लोग सब्जी बेचने के व्यवसाय में नए-नए आए हैं, उनसे तो लोग मोहल्लों में खरीद करने से भी बच रहे हैं.