उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा सांसद के आश्वासन पर बीडीसी सदस्य का किया गया अंतिम संस्कार - murder of bdc member

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बीडीसी सदस्य की हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजन लगातार सांसद को बुलाने की मांग करते रहे. इसके बाद सांसद कौशल किशोर ने वहां पहुंचकर उन्हें तमाम आश्वासन दिए. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका.

भाजपा सांसद कौशल किशोर
भाजपा सांसद कौशल किशोर

By

Published : Nov 5, 2020, 11:55 AM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पूरनपुर गांव में मंगलवार की सुबह बीडीसी सदस्य और प्रॉपर्टी डीलर विजय रावत अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इस दौरान उस पर गाड़ी चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं हत्या के बाद परिजनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. मृतक के परिजन सुरक्षा और मुआवजे के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़ गए.

भाजपा सांसद कौशल किशोर ने दिया आश्वासन.

परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजन क्षेत्रीय सांसद को बुलाने की मांग पर भी पड़े रहे. आनन-फानन में कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कवायद में जुट गए. वहीं परिजनों की मांग पर बीजेपी सांसद कौशल किशोर को बुलाया गया. इसके बाद सांसद कौशल किशोर के आश्वासन पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

सांसद कौशल किशोर ने परिजनों का हाल जाना. साथ ही उन्होंने उचित मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का आश्वासन देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया. वहीं बीजेपी सांसद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और पदाधिकारियों को गुंडा भी बताया.

वहीं डीसीपी साउथ रईस अख्तर का कहना है कि इस पूरी वारदात में परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य जो भी लोग इस पूरी वारदात में शामिल होंगे, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details