उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU: बीकॉम ऑनर्स की परीक्षा 16 से, केंद्रों की सूची जारी

लखनऊ विश्वविद्याल में बीकॉम ऑनर्स की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य परिषद के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज अलीगंज, रजत पीजी कॉलेज और गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल हैं.

लखनऊ विश्वविद्याल
लखनऊ विश्वविद्याल

By

Published : Mar 7, 2021, 4:00 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीबीए, बीबीए (आईबी) और बीएमएस की परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा केंद्रों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय, जेएनपीजी कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज, करियर कॉन्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज विकासनगर, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरोजनीनगर, रजत पीजी कॉलेज कामता और लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के नाम शामिल हैं.

बीकॉम ऑनर्स के लिए बने चार केंद्र
बीकॉम ऑनर्स की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य परिषद के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज अलीगंज, रजत पीजी कॉलेज और गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एलएलबी आनर्स और एलएलबी त्रिवर्षीय प्रथम सेमेस्टर समेत कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. एलएलबी आनर्स और त्रिवर्षीय प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी और 27 मार्च तक चलेंगी. वहीं, बीकॉम आनर्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 26 तक चलेंगी. बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से 24 मार्च तक चलेंगी. बीबीए और एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 मार्च से 25 मार्च तक होंगी. परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details