उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 जनवरी से शुरू होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम की कक्षाएं - प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम की कक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी. प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विधि तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी माह के पहले सप्ताह में होने से कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 15, 2020, 1:40 PM IST

लखनऊःविद्यार्थियों की शिकायत पर गंभीर रुख दिखाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार बीकॉम की कक्षाओं को शुरू करने का फैसला कर लिया है. विधि तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से विश्वविद्यालय में हंगाम होने से कक्षाओं का संचालन रुक गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करने का नोटिस जारी किया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में 16 जनवरी से शुरू होगीं कक्षाएं.
बी कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी कि जनवरी माह के पहले सप्ताह में उनकी कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं. जबकि नियमानुसार इन्हें संचालित किया जाना चाहिए था. कक्षाओं के संचालन में हो रही देरी की वजह लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक होना और उसके बाद यूनिवर्सिटी में हंगामे को माना गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दिन में दूसरा मामला

इस व्यवधान की वजह से परीक्षाओं को जनवरी माह के पहले हफ्ते के बाद शुरू कराया गया. परीक्षाओं को कराए जाने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की कक्षाओं में पठन-पाठन रोका गया था. बीकॉम के विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत में कुलपति से आग्रह किया कि उन्हें पठन-पाठन का समुचित माहौल उपलब्ध कराया जाए.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विधि संकाय डीन ने बीकॉम द्वितीय वर्ष के चौथे सेमेस्टर की कक्षाओं का नियमित संचालन करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इस आशय की सूचना सभी विद्यार्थियों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details