लखनऊ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उभरते खिलाड़ियों के साथ नामचीन क्रिकेटरों को सम्मानित किया.
इस दौरान जय शाह ने इकाना स्टेडियम की तारीफ भी की. जय शाह के इस दौरे को यहां टी-20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. यदि सब ठीक रहा तो इकाना स्टेडियम को दोनों टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है.
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना को सम्मानित करते जय शाह. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की सुविधाओं को भी देखा. इकाना स्टेडियम की सुविधाओं को देखकर वह काफी खुश दिखाई दिये. इस दौरान जय शाह ने कहा कि इस स्टेडियम की सुविधाएं उच्चस्तरीय हैं. ये दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम के साथ भारत के उम्दा स्टेडियम में से एक है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्टेडियम के हर सेक्शन के दौरे के साथ ही मैदान का भी निरीक्षण किया. मैदान के निरीक्षण के समय काली और लाल मिट्टी से बनी दोनों पिचों के साथ मैदान के जल निकासी सिस्टम को भी देखा. निरीक्षण के बाद उन्होंने संकेत दिये कि आने वाले समय इस स्टेडियम को कई नेशनल व इंटरनेशनल मैच मिल सकते हैं.
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह को सम्मानित करते जय शाह. इकाना स्टेडियम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह. इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा व अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे. समारोह में कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली अंडर-19 के साथ अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को सम्मानित किया गया.
कूच बिहार ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रॉफी व बालिका टीम को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए गए. इनके साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर को सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड के साथ रीता डे को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया.