उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

molestation in bbau : बीबीएयू प्रशासन ने आरोपी छात्र को किया निलम्बित, जानिए पूरा मामला - आरोपी छात्र को किया निलम्बित

बीबीएयू में मंगलवार को विश्वविद्यालय दिवस का आयोजन पर छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया था. आक्रोशित विद्यार्थियों ने आरोपित छात्र पर कार्रवाई करने को लेकर देर रात कुलपति के आवास का घेराव कर दिया था.

ो

By

Published : Jan 12, 2023, 10:40 AM IST

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को हुई छेड़छाड़ की घटना में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलम्बित कर दिया है और प्राक्टोरियल बोर्ड मामले की जांच कर रही है, हालांकि छात्र लगातार सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं.


विश्वविद्यालय की प्राक्टोरियल बोर्ड की मैराथन बैठक के बाद बुधवार की शाम को आरोपी छात्र को निलम्बित कर दिया गया. इससे पहले बुधवार की सुबह पीड़ित छात्रा के साथ प्रशासनिक भवन में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, प्राक्टोरियल बोर्ड ने पीड़ित छात्रा और आरोपी छात्र की ओर से कई छात्रों को बतौर गवाह के रूप में बुलाया था और उनकी गवाही भी ली गई. इस दौरान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में सन्नाटा पसरा रहा. स्थापना दिवस के दिन यानी मंगलवार की घटना के बाद से कई विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर के माहौल को असुरक्षित करार दिया.

लॉ फैकल्टी के विद्यार्थियों ने बताया कि 'विश्वविद्यालय परिसर में सभी की मौजूदगी के दिन ऐसी घटना चौंकाने वाली है. प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुई घटना से सीनियर्स में भी गुस्सा देखा गया. विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड ने सुबह छात्रा और आरोपी छात्र समेत उनके सहपाठियों को बुलवाया.' सूत्रों के अनुसार, बोर्ड के सदस्यों का छात्रा से छेड़खानी होने की घटना से ज्यादा इस बात को जानने की उत्सुकता थी कि घटना के बाद आखिर कुलपति आवास का घेराव करने की सलाह किन छात्रों ने दी और छात्र कुलपति का आवास घेरने वाले कौन-कौन थे?

यह है पूरा मामला : पीड़ित छात्रा के सहपाठी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 'मंगलवार देर शाम को विश्वविद्यालय दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद फूड पैकेट का वितरण हो रहा था. इसी दौरान छात्र ज्यादा होने के कारण अफरा तफरी का माहौल था. इस बीच एमएससी हॉर्टिकल्चर के एक छात्र ने एलएलबी की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोप है कि पहले तो छात्रा ने इग्नोर किया पर अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर छात्रा के साथ अभद्रता भी हुई. इस बीच छात्रा कुछ समझ पाती तब तक आरोपी छात्र मौके का फायदा उठाकर वहां से निकल गया. घटना के बाद छात्रा ने अपने बैचमेट्स के साथ जब डीन समेत फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स से शिकायत की तो उन्होंने इसे मामूली बात कहकर टालने का प्रयास किया. इस पर स्टूडेंट्स आग बबूला हो गए. देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और गुस्साए विद्यार्थियों ने कुलपति आवास का घेराव कर दिया. इस बीच आशियाना थाने की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया. भारी संख्या में कुलपति आवास पर गार्डों की भी तैनाती रही. देर रात कुलपति प्रो. संजय सिंह आवास से बाहर निकल कर आए और उन्होंने विद्यार्थियों को आरोपी के खिलाफ एक्शन लिए जाने का भरोसा दिलाया, तब करीब रात 12 बजे विद्यार्थियों का प्रदर्शन खत्म हुआ.'

यह भी पढ़ें : land in ayodhya : देश दुनिया की संस्थाओं को अयोध्या में मिलेगी जमीन, जानिए क्या होगी कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details