लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया. 8 फरवरी को धरना देने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक छात्र को निकाल दिया था, जिसके बाद छात्र आक्रोशित थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ मे ऑफलाइन क्लासेज चलाए जाने की मांग को लेकर 8 फरवरी को विश्वविद्यालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया था. छात्रों का आरोप है कि इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने केवल छात्र आशीष कनौजिया को ही निष्कासित किया है, जोकि गलत है. कॉलेज प्रशासन को छात्र को निष्कासन से पहले सुनवाई का मौका देना चाहिए था. धरना-प्रदर्शन छात्रों का अधिकार है और इसे विश्वविद्यालय प्रशासन रोक नहीं सकता. धरना-प्रदर्शन में काफी लोग शामिल हुए थे. इनमें से सिर्फ एक छात्र के खिलाफ कार्रवाई करना नियमानुसार सही नहीं है.